हरियाणा में वन मित्र योजना से मिलेगा रोजगार-मुख्यमंत्री मनोहर लाल

205
SHARE

चंडीगढ़।

हरियाणा सरकार युवाओं को वन मित्र योजना के जरिए रोजगार देने जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस योजना का चंडीगढ़ में शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि 1 लाख रुपए से कम आय वाले युवा इस योजना से लाभान्वित होंगे। इस योजना के जरिए युवाओं को पेड़ लगाने के लिए भुगतान किया जाएगा। सीएम ने बताया कि योजना के तहत 20 रुपए गड्डा खोदने के लिए दिए जाएंगे।

इसके बाद 30 रुपए पेड़ लगाने के लिए युवाओं को सरकार देगी। फिर हर महीना 10 रुपए प्रति पेड़ सरकार की ओर से युवाओं काे दिए जाएंगे। अगले साल 8 रुपए प्रति महीना प्रति पेड़ मिलेंगे। तीसरे साल 5 रुपए और चौथे साल 3 रुपए प्रति महीना प्रति पेड़ दिया जाएगा। सीएम ने बताया कि वन मित्र योजना का पोर्टल बिल लॉन्च किया है। यह योजना मिशन 60000 का ही भाग है।

पहले साल में 60000 युवा पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करने का लक्ष्य सरकार ने तय किया है। प्रत्येक युवा के लिए 1000 पेड़ लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। 10 वर्षों तक देखभाल के लिए युवाओं से एफिडेविट लिया जाएगा। एग्रीमेंट के 4 साल बाद पेड़ सरकार लेगी। पेड़ को 14 साल तक नहीं काटने का एग्रीमेंट होगा। सीएम ने इस दौरान 408 युवाओं को HKRN के तहत नियुक्ति पत्र भी दिए। सीएम ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि सरकार 10 हजार युवाओं को ट्रेनिंग देकर ठेकेदार बनाने जा रही है।

सीएम ने बताया कि हरियाणा में वृद्ध सेवा आश्रम योजना का शुभारंभ किया गया है। वृद्धावस्था सेवा आश्रम योजना का ब्रोशर इस दौरान सीएम ने जारी किया। इनमें 5000 से ज्यादा वृद्ध जनों के लिए व्यवस्था की गई है। 6 जगह पर वृद्ध आश्रम खोलने की योजना बनाई है। जगाधरी, सोनीपत, हिसार, झज्जर, सिरसा, गुरुग्राम में आश्रम होगा।

हरियाणा नगर शहरी निर्मित सुधार योजना का पोर्टल लॉन्च किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लेबर के रेट बढ़ाने का भी ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने पंचायत कार्यों के लेबर रेट में बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए कहा कि अब ग्राम पंचायत को परेशानी नहीं आएगी। कल हरियाणा में तीन जगह पर शिलान्यास और उद्घाटन के कार्यक्रम शुरू होंगे। सीएम ने बताया कि रेवाड़ी में AIIMS का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास करेंगे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal