हरियाणा में कॉलेजों में एडमिशन की डेट 7 तक बढ़ी

260
SHARE

भिवानी।

हरियाणा में कॉलेजों में एडमिशन के लिए एक सप्ताह का समय और मिल गया है। अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज में दाखिले को लेकर आवेदन करने का आज अंतिम था, लेकिन अब शिक्षा विभाग ने इसे बढ़ा कर 7 जुलाई तक कर दिया है। साइट पर ज्यादा रस होने के कारण साइट बार-बार क्रैश हो रही थी, इस कारण हायर एजुकेशन विभाग ने अंतिम तारीख को बढ़ाने का फैसला लिया।

हरियाणा में 345 सरकारी और गैर-सरकारी कॉलेजों में दाखिले को लेकर अब तक 1 लाख 4 हजार 320 विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इनमें 81 हजार 496 विद्यार्थियों का आवेदन पूरा हो चुका है और 66 हजार 433 विद्यार्थियों के आवेदन कॉलेजों की कमेटी द्वारा वेरिफाई किए जा चुके हैं। 4807 विद्यार्थियों के आवेदन पर वेरिफिकेशन के दौरान आब्जेक्शन लगे हैं।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal