1 से 3 नवंबर तक हरियाणा दिवस समारोह, कार्यक्रमों की रहेगी खास झलक

SHARE

 हरियाणा स्थापना दिवस समारोह एक से तीन नवंबर तक पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित यवनिका गार्डन में आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, प्रदर्शनी और राज्य की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा। राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक नवम्बर को प्रातः 10 बजे समारोह का शुभारम्भ करेंगे। इस अवसर पर राज्य के मंत्री,

डीसी सतपाल शर्मा ने शुक्रवार को यवनिका गार्डन का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित विभागों को समन्वयपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह आयोजन हरियाणा की संस्कृति और प्रगति का प्रतीक बनेगा। उपायुक्त ने पंचकूला के नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस गौरवमय अवसर के साक्षी बनें।