हरियाणा DGP का नया आदेश: दिसंबर में होगा ऑपरेशन ‘हॉटस्पॉट डोमिनेशन’

SHARE

हरियाणा  : हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह एक्टिव नजर आ रहे हैं। उन्होंने पूरे हरियाणा के पुलिस अधिकारियों को विस्तृत निर्देश जारी करते हुए अपराध और आपराधिक नेटवर्क पर दोहरी कार्रवाई का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि दिसम्बर महीने में प्रदेश में ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन चलेगा, जिसके तहत नशेड़ी, जुआरी, सटोरियों और असामाजिक तत्वों के अड्डों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

डीजीपी ने कहा कि 312 चिन्हित अपराधी जो अब भी फरार हैं उनको फौरन गिरफ्तार करें। उनकी सूची बगल के राज्य पुलिस से साझा करें। उनके फोटो सर्कुलेट कर ज़िले के एसपी लोगों से उनके ठिकानों के बारे में सूचना देने के लिए आग्रह करें। साथ-साथ, उनको पी.ओ. भी घोषित करायें और लुकआउट नोटिस जारी करायें। कुख्यात अपराधियों के तार विदेश से जुड़े होते हैं। सबका पासपोर्ट रद्द कराए। उन्होंने कहा कि अक्सर शिकायत आती है कि गाँव-गाँव, शहर-शहर नशेड़ी, जुआरी, सटोरियों और आवारागर्दों के अड्डे हैं।