विवाह शगुन राशि बढ़ाकर हरियाणा सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, अब मिलेंगे इतने रूपये…

SHARE

चंडीगढ़ : सीएम सैनी ने मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना की राशि बढ़ाकर 51 हजार कर दी गई है। इससे पिछड़े वर्ग के अंत्योदय परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। पहले अंत्योदय परिवारों को बेटियों की शादी के लिए पहले 41 हजार रुपए दिए जाते थे जो अब बढ़ा दिए हैं। सरकार के इस फैसले से वार्षिक 1.80 लाख रुपए आय वाले परिवार को फायदा होगा। वहीं एससी, विमुक्त जाति और टपरीवास समुदाय के परिवारों को इस योजना के तहत 71 हजार रुपए दे दिए जा रहे हैं।

इस स्कीम के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले पिछड़े वर्ग के परिवारों को उनकी बेटियों, किसी भी वर्ग की महिला खिलाड़ियों और ऐसे जोड़, जिनमें पति या पत्नी में से कोई एक भी दिव्यांग हो, को अब 51 रुपए दिए जाएंगे। पात्र परिवार shadi.edisha.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।