कैथल में 2 किशोरों की हत्या मामले में हरियाणा सरकार की बड़ी घोषणा, शोक जताने पहुंचे मंत्री कृष्ण बेदी हुए भावुक

SHARE

कैथल  : कैथल के बरटा गांव में दो किशोरों की निर्मम हत्या के मामले ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। इस दुखद घटना पर शोक प्रकट करने और पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने के लिए हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी पहुंचे।

इस दौरान मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि सीएम सैनी को इस घटना का गहरा दुख है। उन्होंने मुझे विशेष रूप से पीड़ित परिवारों से मिलने और उन्हें सांत्वना देने के लिए भेजा है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हमें एकजुट रहना होगा। गांव में तनाव का माहौल न हो, इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए। इसके साथ ही मंत्री बेदी ने मृतक किशोरों के परिजनों को मुख्यमंत्री की ओर से 2-2 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और उनकी आर्थिक सहायता के लिए हर संभव कदम उठाएगी।

कृष्ण बेदी ने कहा कि हमें इस बात का बहुत दुख है कि बच्चों के साथ ऐसा हुआ और दुख की बात यह भी है कि जितने भी अपराधी हैं वह भी नाबालिक है। यह घटना क्यों घटी? इसकी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।