चंडीगढ़ : हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए एक बार फिर से हरियाणा राज्य में बड़े प्रशासनिक फेरबदल को अंजाम दिया है. इस बार 2 आईएएस और 44 एचसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिया गया है.
निशा बनी पंचकूला जिला परिषद की सीईओ : हरियाणा सरकार ने आईएएस दीपक बाबूलाल कारवा को मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ कैथल जिला नगर आयुक्त बनाया है. वहीं आईएएस अफसर निशा को मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ पंचकूला जिला परिषद का सीईओ बनाया गया है. साथ ही उन्हें पंचकूला डीआरडीए का सीईओ की जिम्मेदारी भी दी गई है.
सुशील कुमार को झज्जर जिला नगर आयुक्त बनाया गया : वहीं एचसीएस अफसर सुशील कुमार को झज्जर जिला नगर आयुक्त बनाया गया है. इसके अलावा एचसीएस अफसर नरेंद्र पाल मलिक को सीएम की घोषणाओं की मॉनिटरिंग के लिए ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी बनाया गया है. इसके अलावा पूजा छांवड़िया को हरियाणा के ग्रामीण विकास विभाग में एडिशनल डायरेक्टर बनाया गया है.
अजय चोपड़ा बने एसडीओ लोहारू : वहीं एचसीएस अफसर अजय चोपड़ा को लोहारू का सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल) बनाया गया है. इसके अलावा गौरव कुमार को हरियाणा स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट का जॉइंट सेक्रेटरी बनाया गया है. साथ ही उन्हें हरियाणा सेकेंडरी एजुकेशन डिपार्टमेंट में एडिशनल डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन) भी बनाया गया है. इसके अलावा एकता चोपड़ा को फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का एडिशनल सीईओ बनाया गया है.
ममता बनी हरियाणा टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की जनरल मैनेजर : वहीं एचसीएस अफसर ममता को हरियाणा टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन का जनरल मैनेजर बनाया गया है. साथ ही उन्हें हरियाणा टूरिज्म डिपार्टमेंट में एडिशनल डायरेक्टर भी बनाया गया है. इसके अलावा प्रदीप अहलावत को हरियाणा के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग में एडिश्नल डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन) बनाया गया है. साथ ही उन्हें हरियाणा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट में जॉइंट सेक्रेटरी की जिम्मेदारी भी दी गई है. इसके अलावा उन्हें शाहबाद कॉपरेटिव शुगर मिल्स का मैनेजिंग डायरेक्टर भी बनाया गया है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ – Download App