हरियाणा सरकार को धान व गेहूं पर मार्केट फीस 1 प्रतिशत करनी चाहिए – बजरंग गर्ग

74
SHARE

सरकार की गलत नीतियों व कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में व्यापार व उद्योग ठप्प होते जा रहे हैं – बजरंग गर्ग
सरकार को बेरोजगारी खत्म करने के लिए व्यापारी व उद्योगपतियों को ज्यादा से ज्यादा रियायतें देनी चाहिए – बजरंग गर्ग
भिवानी । 

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने स्थानीय अनाज मंडी में व्यापारियों की समस्या सुनने के उपरांत पत्रकार वार्ता में कहा कि हरियाणा में पहले धान पर मार्केट फीस 2.5 प्रतिशत थी सरकार ने पिछले दिनों धान 150 प्रतिशत मार्केट फीस बढ़ाकर 4 प्रतिशत कर दी है जो उचित नहीं है। सरकार को धान व गेहूं पर मार्केट फीस तुरंत प्रभाव से 1 प्रतिशत करनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यादा किया था कि जीएसटी के तहत एक देश एक टैक्स होगा। भारत देश तो एक देश है मगर केंद्र सरकार ने जीएसटी के तहत 6 प्रकार के टैक्स लगाकर व्यापारी व उद्योगपतियों पर लेखा-जोखा रखने का नाजायज बोझ डाल दिया है। जीएसटी लागू होने के बाद देश में प्रदेश में मार्केट फीस पूरी तरह से समाप्त होनी चाहिए। जबकि व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता को केंद्रीय वार्षिक बजट में सरकार द्वारा राहत देने की काफी उम्मीदें थी मगर केंद्र सरकार ने आम बजट में जीएसटी व इनकम टैक्स की दरों में किसी प्रकार की छूट ना देने से देश व प्रदेश की आम जनता को बड़ी भारी निराशा हाथ लगी है।

जब तक केंद्र व प्रदेश सरकार व्यापारी व उद्योगपतियों को व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए रियायतें नहीं देगी। तब तक देश व प्रदेश के लाखों लोगों को रोजगार नहीं मिलेगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि आज हरियाणा बेरोजगारी, खराब कानून व्यवस्था व महंगाई में अव्वल स्थान पर है। सरकार को व्यापारी व उद्योगपति से बातचीत करके बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए योजना बनानी चाहिए, जबकि सरकार बार-बार कह रही है कि प्राइवेट सेक्टर व उद्योगों के माध्यम से हरियाणा में 75 प्रतिशत बेरोजगारों को रोजगार देंगे जबकि सरकार की गलत नीतियों व कोरोना महामारी के कारण 2 साल से व्यापार व उद्योग मंदी की मार झेल रहे हैं। जिसके कारण लाखों लोग बेरोजगार हो चुके हैं। सरकार को सबसे पहले पिछले बन्द पड़े उद्योगों को चालू करने के लिए व नए-नए उद्योग प्रदेश में स्थापित हो उसके लिए व्यापारी व उद्योगपतियों को ज्यादा से ज्यादा रियायतें देनी चाहिए।

जिसमें बिजली बिलों पर 50 प्रतिशत सब्सिडी, उद्योग लगाने के लिए सस्ती जमीन व कम ब्याज पर लोन देना चाहिए और उद्योगों के लिए सरकार को विशेष पैकेज देना चाहिए। हरियाणा में अगर व्यापार व उद्योग बढ़ेगा तो प्रदेश में कोई भी व्यक्ति बेरोजगार नहीं होगा। इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रदेश उपप्रधन पवन बुवानीवाला, हनुमान प्रसाद तायल, विजय कुमार लालावसिया, प्रदीप रामपुरिया, रामनिवास सिवानी वाले, टैणी बंसल, मंडी प्रधान राजेन्द्र खुडानिया, पूर्व प्रधान अनाज मंडी सुरेश कुमार, बजरंग बहलिया, अमित बंसल, अजय गोयल, सतीष सांकरोडिया, नवीन वापोडिया, जय प्रकाश रामपुरिया, नरेंद्र बंसल आदि व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद थे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal