हिसार।
हरियाणा में नायब सैनी सरकार बेसहारा सांडों को पकड़ेगी। इसके लिए गऊ सेवा आयोग को टास्क दिया गया है। पूरे हरियाणा में एक साथ सांडों को पकड़ने का अभियान चलेगा। इन सांडों को पकड़कर गोशालाओं में भेजा जाएगा बदले में सरकार गोशालाओं को अतिरिक्त अनुदान देगी।
गऊ सेवा आयोग के चेयरमैन ने इस अभियान को लेकर हिसार में बैठक की। बैठक में हिसार जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी और गोशालाओं के संचालक मौजूद रहे। बैठक में चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि आने वाले दिनों में एक भी पशु सड़कों पर दिखना नहीं चाहिए।
शुरुआत बेसहारा गोवंश से की जाए। पशु मालिकों के पशु अभी ना छेड़े जाएं। शुरुआत में सांड और बिना मालिकों के पशु पकड़े अगर कोई विरोध करे तो पशु को छोड़ दो किसी से उलझना नहीं है। इसके बाद एक स्पेशल ड्राइव चलेगी। पशु मालिकों को नोटिस दिए जाएंगे अगर कोई खुले में तब पशु छोड़ेगा तो उस पर कार्रवाई होगी। बाकायदा पुलिस सुरक्षा निगम कर्मचारियों को दी जाएगी।
पोर्टल पर अपडेट करना जरूरी
आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि गोशाला में जितने पशु आएंगे उसका पोर्टल पर अपडेट करना जरूरी है। अगर पोर्टल पर अपडेट नहीं किया तो ग्रांट नहीं आएगी चाहे आपे पशुओं की टैगिंग क्यों ना कर ली हो। पोर्टल पर डाटा चढ़ने के बाद यह रिपोर्ट एसडीओ पशु पालन विभाग के आएगी। इसके बाद जांच की जाएगी। जो रिपोर्ट मेरे पास आएगी उस आधार पर पेमेंट गोशाला संचालकों के खातों में आ जाएगी। करोड़ों रुपया गोशाला को जा चुका है। गर्ग ने कहा कि जितना गोशाला संचालकों का मन करे उतने ही पशु रखें। किसी के साथ कोई जबरदस्ती नहीं है।