हरियाणा को मिलने जा रहे हैं 3 नए नेशनल हाईवे, बढ़ेंगी जमीनों की कीमतें

SHARE

हरियाणा  : हरियाणा को जल्द ही तीन नए हाइवे मिलने जा रहे हैं, जिनके निर्माण को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि ये तीनों हाईवे भारतमाला परियोजना के तहत बनाए जाएंगे। इन तीन नए हाईवे में पहला पानीपत से डबवाली, दूसरा हिसार से रेवाड़ी, और तीसरा अंबाला से दिल्ली के बीच बनेगा। तीनों हाईवे प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने के बाद अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करेगा।

इन हाईवों के बनने से हरियाणा में आवागमन होगा सुगम 

केंद्र सरकार की ओर से मंजूर अंबाला-दिल्ली हाईवे को यमुना नदी के किनारे ग्रीनफील्ड राजमार्ग के रूप में तैयार किया जाएगा। इसके बनने से दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच की दूरी तय करने में लगने वाला समय 2 से ढाई घंटे तक कम हो सकता है। यह नया हाईवे पंचकूला से यमुनानगर तक बनाए जा रहे एक्सप्रेसवे से भी जुड़ जाएगा, जिससे हरियाणा के अलावा पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर तक सीधी और तेज कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सकेगी। इसके साथ ही जीटी रोड पर ट्रैफिक का दबाव भी कम हो जाएगा। इन हाईवे के बनने से हरियाणा में आवागमन सुगम होगा और ट्रैफिक भी कम होगा।