हरियाणा में सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम शुरू

205
SHARE

चंडीगढ़।

हरियाणा में आज से सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत कर दी गई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अंबाला से इसकी शुरूआत की। इससे पहले CM सैनी ने सीएम मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत अयोध्या दर्शन करने जा रहे दर्शनार्थियों की बस को भी रवाना किया।

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम अंबाला के अधीक्षक अभियंता वीके गोयल ने बताया कि 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना शुरू की, जिसके तहत मध्यम वर्ग और गरीब लोगों के घरों की छतों पर रूफटॉप सौर पैनल स्थापित किए जाएंगे। इससे यह वर्ग पर्याप्त बिजली पैदा करके बिजली के उत्पादक और उपयोगकर्ता, दोनों बनेंगे। आज एक और घोषणा करता हूं कि हिसार में राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट है, वहां एक और 800 मेगावाट की एक और यूनिट खड़ी की जाएगी। उसके ऊपर 7250 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा। सरकार ने फैसला किया है कि जो लोग 10 यूनिट से 100 यूनिट बिजली खर्च करते हैं, उन्हें सिर्फ 200 रुपए ही देने होंगे। सीएम ने कहा कि अब सरकार ने बिजली के बिल में मिनिमम सरप्लस चार्ज को समाप्त करने का फैसला किया है। अब सिर्फ उपभोक्ता उसी का पैसा देगा जो वह खर्च करेगी। लोगों को इस फैसले से राहत मिलेगी। आज जिन लोगों को प्रॉपर्टी आईडी और पीपीपी में दिक्कतें आ रही हैं, उनके लिए हमने जिलों में सभी डीसी को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान करने के लिए विशेष शिविर लगाने की हिदायत दी है।

सीएम ने कहा- सरकार लगातार गरीब लोगों के हितों के लिए काम कर रही है। मुझे ये खुशी है कि ये बताते हुए कुछ रोज पहले एक योजना का शुभारंभ सोनीपत से किया था।

योजना 2008 के अंदर बन गई थी, लेकिन लोग दर दर की ठोकरें खाते रहे। प्लाट तो दे दिया गया, लेकिन कब्जा नहीं दिया गया। लेकिन हमने इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए अलग से बजट लाए। सोनीपत में ऐसे लोगों को हमने 100 गज का प्लाट भी दिया है, कब्जा भी दिया है। इसके बाद हमने ये फैसला किया है, जिन पंचायतों में जमीन नहीं है, उन लोगों को हम प्लाट खरीदने के लिए 1 लाख रुपए भी देंगे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal