हरियाणा एनसीबी की बड़ी राज्यव्यापी कार्रवाई, नशा तस्करों पर की कार्रवाई

SHARE

चंडीगढ़ : हरियाणा को भयमुक्त और नशामुक्त बनाने की दिशा में हरियाणा पुलिस ने एक और निर्णायक कदम उठाया है। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, IPS के निर्देशों पर 31 अगस्त को पूरे प्रदेश में राज्यव्यापी अभियान “ऑपरेशन आक्रमण” चलाया गया, जिसमें नशा तस्करी और आपराधिक गतिविधियों पर व्यापक और एक साथ करारा प्रहार किया गया।

सख्त नेतृत्व और निगरानी

इस विशेष अभियान का संचालन हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) ने किया। इसकी निगरानी ब्यूरो प्रमुख एवं महानिदेशक पुलिस ओ.पी. सिंह, IPS ने स्वयं की। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि नशे की जड़ों को उखाड़ फेंकना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस अभियान ने यह साबित कर दिया है कि नशा बेचने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। अभियान में पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया, IPS और पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, IPS ने अपनी टीमों का नेतृत्व करते हुए पूरे राज्य में छापेमारी कर इसे सफलता तक पहुंचाया।

ऑपरेशन की तैनाती और कार्रवाई

इस ऑपरेशन में ब्यूरो की 27 टीमें, लगभग 130 पुलिसकर्मी और 15 नार्को डॉग्स शामिल रहे। कार्यवाही के दौरान कुल 12 मुकदमे दर्ज किए गए जिनमें 10 मामले मध्य मात्रा और 2 स्मॉल मात्रा के थे। इस कार्रवाई में 13 आरोपी गिरफ्तार किए गए और उनके कब्जे से 21.088 किलोग्राम गांजा, 69.88 ग्राम हेरोइन और 820 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। इसके अतिरिक्त 10,000 रुपये का एनडीपीएस इनामी अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में आया। ऑपरेशन के दौरान नार्को डॉग्स की सहायता से 61 संदिग्ध स्थानों की चेकिंग की गई और 52 आदतन अपराधियों की गहन जांच-पड़ताल भी की गई।

नशामुक्त हरियाणा का संदेश

इस राज्यव्यापी ड्राइव ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि हरियाणा सरकार और एनसीबी नशे की जड़ों को खत्म करने के लिए पूरी तरह गंभीर और प्रतिबद्ध हैं। तस्करों तक यह बात साफ पहुँच चुकी है कि अब प्रदेश में उनके लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं बची है।

आमजन से अपील

एनसीबी ने आमजन से भी अपील की है कि वे इस मुहिम में सक्रिय भागीदार बनें और यदि कहीं नशे का कारोबार दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN या हरियाणा एनसीबी टोल फ्री नंबर 90508-91508 पर दें। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।