हरियाणा में 2 दिन बारिश को लेकर अलर्ट, जानिए किन जिलों में होगा ज्यादा असर

154
SHARE

नई दिल्ली : हरियाणा में 4 दिनों से मौसम में बदलाव है। इस बदलाव के चलते बादलवाई और सर्द हवा चल रही है। शुक्रवार को हिसार, अम्बाला, करनाल, रोहतक, सिरसा व फतेहाबाद में हल्की बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग द्वारा दर्ज आंकड़ों के अनुसार अम्बाला में 4.5 मिलीमीटर, करनाल में 2.4 मिलीमीटर, रोहतक में 0.2 मिलीमीटर, सिरसा में 5 मिलीमीटर, फतेहाबाद में 1.5 मिलीमीटर, गुरुग्राम में 7.6 मिलीमीटर और कुरुक्षेत्र में 0.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और अरब सागर से आने वाली नमी वाली हवाओं तथा राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में 9 जनवरी तक बादलवाई और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट तथा रात्रि तापमान में बढ़ौतरी होने की संभावना है। इन मौसमी प्रणालियों का प्रभाव हरियाणा में 9 जनवरी तक बने रहने की संभावना है।

Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal