चुनावी घोषणा के बीच हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती

107
SHARE

चंडीगढ़।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल 5600 पदों पर विज्ञापन जारी किया है। HSSC का कहना है कि नोटिफिकेशन विधानसभा चुनाव के ऐलान के दिन ही हुआ। एक दिन बाद 17 अगस्त को इसे पब्लिक किया गया। इन पदों के लिए 10 सितंबर से आवेदन शुरू होंगे। 24 सितंबर तक अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित होंगे, ऐसे में इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया 4 अक्टूबर के बाद पूरी होने की संभावना है। अगर तीसरी बार भी भाजपा की सरकार बनी तो वे भर्तियां पूरी हो जाएंगी। अगर सरकार बदलती है और दूसरी पार्टी की सरकार बनती है तो इन भर्तियों का हाल वही होगा जो 2014 में था। उस समय पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जा रही थी, लेकिन भर्ती पूरी नहीं हुई। तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिक्षक भर्ती बोर्ड को भंग कर दिया था, जिससे दूसरी भर्तियां नहीं हो पाईं। HSSC ने हरियाणा पुलिस में जनरल ड्यूटी के पुरुष कॉन्स्टेबल के 4000, जनरल ड्यूटी के महिला कॉन्स्टेबल के 600, इंडियन रिजर्व बटालियन (IRB) में पुरुष कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी के 1000 पदों का विज्ञापन जारी किया है। इनके लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) पास उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे। DGP शत्रुजीत कपूर ने कॉन्स्टेबल पद भरने का आग्रह पत्र HSSC को भेजा था।

HSSC ने माउंटेड आर्म्ड पुलिस में पुरुष कॉन्स्टेबल के 66 पदों के लिए भी आवेदन मांगे हैं। आयोग ने टीजीटी फिजिकल एजुकेशन के 76 पद विज्ञापित किए हैं। इनके लिए आवेदन 24 अगस्त से 6 सितंबर तक हो सकेंगे। आयोग ने एएलएम के 45, डिप्टी रेंजर के 2, जेल वार्डर मेल के 33, महिला वार्डर का 01, सहायक जेल अधीक्षक के 02 और जूनियर कोच के कई पद विज्ञापित किए हैं। इनके लिए आवेदन 24 अगस्त से 6 सितंबर तक भरे जा सकेंगे। इसके अलावा, HSSC ने खेल कोटे से कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पद भी विज्ञापित किए हैं। इनमें पुरुष कॉन्स्टेबल के 150, महिला कॉन्स्टेबल के 15 और पुरुष सब इंस्पेक्टर के 15 पद हैं। इन पर केवल CET पास खिलाड़ी ही आवेदन कर सकेंगे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal