हरियाणा में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़:2 इनामी बदमाशों को लगी गोली

6
SHARE

सोनीपत।
हरियाणा में शुक्रवार (15 नवंबर) को सोनीपत पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 2 इनामी बदमाशों को गोली लगी है। इन पर पुलिस की ओर से 10 हजार का इनाम रखा गया था। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

दोनों बदमाश बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हैं। इनकी पहचान जय प्रकाश उर्फ जेपी और विक्की के रूप में हुई। इन्होंने कुछ दिन पहले कुंडली क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान पेट्रोल पंप कर्मचारियों और ट्रक ड्राइवर को गोली भी मारी थी।

दोनों बदमाश लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। ये मुठभेड़ रेवली के पास हुई है। मौके पर स्थानीय पुलिस और FSL टीम भी पहुंच गई है।
सोनीपत में 27 अक्टूबर को बदमाशों ने पेट्रोल पंप से 8 लाख रुपए लूट लिए थे। उत्तर प्रदेश के रहने वाले कुलदीप ने बताया था कि मैं 8 साल से यहां सेल्समैन के तौर पर काम कर रहा हूं। रात की ड्यूटी करने वाले 4 कर्मचारी धीरेंद्र, प्रदीप, रंदित और सचिन ड्यूटी पर आ गए थे। मैं अपने दिन की ड्यूटी वाले लड़कों के साथ ऑफिस में कैश गिन रहा था।

करीब 9 बजे किसी ने ऑफिस का दरवाजा खटखटाया और हमने दरवाजा खोला। 4 लड़के ऑफिस में घुसे और अंदर आते ही मुझे और मेरे साथियों को पीटना शुरू कर दिया। चारों में से 2 के हाथ में हथियार थे। उन्होंने 3 गोलियां चलाईं और कैश मांगने लगे।