हरियाणा पुलिस ने पंजाब से आए ट्रक को कुरुक्षेत्र में जब्त, अंदर जो मिला देख कर उड़े होश…

SHARE

पिहोवा: गांव जुरासी खुर्द में पुलिस ने अवैध रूप से बेचने के लिए लाए गए 500 कट्टे यूरिया खाद से लदे ट्रक को कब्जे में लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान परगट सिंह निवासी समाना मंडी (पंजाब) के रूप में हुई है।

सब-इंस्पैक्टर नरेश कुमार ने बताया कि वे ए.एस.आई. राजेश कुमार, हैड कांस्टेबल कुलदीप और कृष्ण कुमार के साथ गश्त पर रहे थे। इस दौरान गांव के गुरुद्वारे के पास खड़ा एक ट्रक संदिग्ध दिखाई दिया। तलाशी लेने पर ट्रक में बड़ी मात्रा में यूरिया खाद के कट्टे मिले। जब ट्रक चालक से यूरिया से संबंधित बिल और दस्तावेज मांगे तो वह कोई ठोस जानकारी नहीं दे पाया।

मौके पर उपमंडल कृषि अधिकारी मनीष वत्स को बुलाया गया जिन्होंने जांच के बाद पुष्टि की कि खाद अवैध रूप से बेचने के लिए लाया गया था।
पुलिस ने कृषि अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर ट्रक कब्जे में ले लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ट्रक को समाना मंडी (पंजाब) से लोड कर शाहाबाद मंडी ले जा रहा था। पुलिस ने ट्रक चालक को कोर्ट में पेश कर उसका 2 दिन का रिमांड हासिल किया है।