हरियाणा STF की बड़ी सफलता, अमेरिका से वापस लाया गया गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी लखविंद्र

SHARE

हरियाणा एसटीएफ की अंबाला यूनिट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी लखविंद्र उर्फ लाखा को गिरफ्तार किया है। लखविंद्र को 2023 में अंबाला के सेक्टर-9 पुलिस थाना क्षेत्र में दर्ज एक मामले के तहत पकड़ा गया है। उस पर अवैध हथियार रखने, धमकी देने, नुकसान पहुंचाने और साथियों के साथ मिलकर जबरन वसूली की कोशिश करने का आरोप है।

जानकारी के अनुसार, लखविंद्र को हाल ही में अमेरिका में फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद 25 अक्टूबर 2025 को उसे भारत डिपोर्ट किया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही हरियाणा पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। आज उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

लखविंद्र हरियाणा के कैथल जिले के तितरम गांव का रहने वाला है। वह 2022 से गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के निर्देश पर अमेरिका में सक्रिय था। उस पर हरियाणा के पांच जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इंटरपोल ने जारी किया था रेड कॉर्नर नोटिस

लखविंद्र के खिलाफ 26 अक्टूबर 2024 को इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। इसी नोटिस के आधार पर एफबीआई ने उसे अमेरिका में पकड़ा और अब उसे भारत भेज दिया गया है। हरियाणा STF अब उससे उसके नेटवर्क और गैंग की गतिविधियों को लेकर पूछताछ कर रही है।