राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता में पदक विजेता हरियाणा की टीम के खिलाडिय़ों का किया स्वागत

58
SHARE

भिवानी :

भिवानी के बेटे और बेटियों द्वारा खेल के क्षेत्र में देश व प्रदेश का गौरव बढ़ाने की बदौलत भिवानी को खेल नगरी के नाम से जाना जाता है। यहां के खिलाड़ी समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भिवानी का नाम रोशन करते है। भिवानी को खेल के मामले में एक ओर उपलब्धि दिलाने में जिला के गांव कलिंगा स्थित श्रीबालाजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी तरूण परमार व पायल परमार का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। स्वर्ण पदक विजेताओं का शनिवार को गांव में पहुंचने पर खेलप्रेमियों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने नोटों व फूलों की माला से लादकर विजेता टीम के खिलाडिय़ों का स्वागत किया।

इस बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय प्राचार्य बजरंग तंवर व संचालिका रेणुका ने बताया कि हालही में झारखंड में लडक़ों की दूसरी सब जूनियर फास्ट फाइव चैंपियनशिप में तरूण परमार एवं लड़कियों की 29वी सब जूनियर नेटबॉल चैंपियनशिप में पायल परमार ने हरियाणा की टीम की तरफ से खेलते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पदक विजेता खिलाडिय़ों का ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि भिवानी जिला के बेटे-बेटियों ने अपनी प्रतिभा के दम पर विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि मेहनत करने वालों की कभी भी हार नहीं होती, बस प्रतिभा को पहचानकर उन्हे मौका देने की देर है, फिर सफलता कदम चूमती है। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों की मेहनत की उपलब्धि की बदौलत देश का झंडा विदेशों में शान से फरहाया जाता है, जिसके लिए खिलाड़ी सम्मान के पात्र है। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों का सम्मान करने से अन्य युहवाओं का भी खेल के प्रति रूझान बढ़ता है तथा वे खेलों में भागीदारी कर प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर खाप ऋषिपाल सिंह, खाप सदस्य धर्मपाल संह, राजू पाना के सरपंच रमेश सिंह, खाप सदस्य हरबीर सिंह, अधिवक्ता रत्न सिंह, नफे सिंह, पवन कुमार सहित अनेक खेल प्रेमी मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal