हरियाणा टीईटी 2025 की आंसर-की जारी, ऐसे करें चेक

SHARE

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने टीईटी 2025 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर आंसर-की देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 का आयोजन 30 और 31 जुलाई को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर किया गया था।

प्रोविजनल आंसर-की तीनों स्तरों प्राथमिक शिक्षक (PRT), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) के लिए जारी की गई है। उम्मीदवार निर्धारित समय तक अपनी आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं। प्राप्त आपत्तियों के निपटान के बाद फाइनल आंसर-की और परिणाम घोषित किए जाएंगे।

आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 3 अगस्त शाम 5 बजे तक है। इसके लिए बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करना आवश्यक होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इस परीक्षा में लगभग 4 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार आयोजित की गई थी।

HTET Answer Key कैसे चेक करें  

  • हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध टीईटी 2025 आंसर-की लिंक पर क्लिक करें।
  • लेवल 1, लेवल 2 और लेवल 3 के आंसर-की लिंक पर क्लिक करें।
  • आंसर-की PDF स्क्रीन पर खुल जाएगी।
  • इसे चेक करें और प्रिंट निकाल लें।

हरियाणा टीईटी 2025 की परीक्षा

हरियाणा टीईटी 2025 परीक्षा 30 और 31 जुलाई को तीन स्तरों में आयोजित की गई थी। लेवल 1 प्राथमिक शिक्षक (PRT), लेवल 2 स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT), और लेवल 3 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) के लिए परीक्षा आयोजित हुई थी। लेवल 2 की परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक हुई थी, जबकि लेवल 1 और लेवल 3 की परीक्षाएं दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की गई थीं।