हरियाणा में 75 साल पुराने पेड़ की रखवाली पर अब मिलेगी पेंशन

574
SHARE
"Banyan" often specifically denominates Ficus benghalensis (the "Indian banyan"), which is the national tree of the Republic of India.
वन विभाग की बेहतरीन पहल::
हरियाणा में 75 साल पुराने पेड़ की रखवाली पर अब मिलेगी पेंशन।
प्राण वायु देवता पेंशन योजना आरम्भ करेगा वन विभाग।
चंडीगढ़ हलचल 03.08.2021
बुजुर्गों को बुढ़ापे में जैसे पेंशन मिलती है, उसी तरह 75 साल पार पुराने पेड़ की देखभाल के लिए सरकारी देगी फंड, वन विभाग ने शुरू की प्राण वायु देवता पेंशन जिसके तहत 75 साल से अधिक उम्र के पेड़ के रखरखाव के लिए हर साल 2500 रुपये पेंशन के रूप में राशि मिलेगी।
वन विभाग ने काफी दिन पहले ऐसे 75 साल से ज्यादा उम्र के पेड़ों की रिपोर्ट तैयार करने के लिए निचले अधिकारियों को निर्देश दिए थे। अभी तैयार की जा रही रिपोर्ट अंतिम चरण में है। यदि किसी को लगता है कि उसके पास ऐसा पेड़ है, जिसकी उम्र 75 साल से ऊपर है तो वह वन विभाग के पास आवेदन करें। बाद में फॉरेस्ट टीम उसकी उम्र का आंकलन करेगी। यदि पेड़ की उम्र मापदंड पर खरी उतरती है तो उसकी प्राण वायु देवता पेंशन योजना आरंभ कर दी जाएगी।
पेड़ की रखरखाव पर ही खर्च होगी राशि
वन विभाग के मुताबिक पुराना पेड़ अगर धार्मिक स्थल पर है तो पेंशन राशि वहां के धार्मिक स्थल की गठित कमेटी के खाते में भेजी जाएगी। अगर किसी गांव में सार्वजनिक स्थल पर पेड़ है तो राशि वहां की ग्राम पंचायत के खाते में दी जाएगी। शहरी क्षेत्र में भी संबंधित विभाग, गठित कमेटी या फिर व्यक्ति के खाते में यह राशि रखरखाव के लिए दी जाएगी।