इजराइल को 10 हजार वर्कर देगा हरियाणा,1.38 लाख सैलरी

519
SHARE

चंडीगढ़।

हमास से युद्ध झेल रहे इजराइल की मदद के लिए हरियाणा आगे आया है। मदद के रूप में हरियाणा की तरफ से 10 हजार वर्कर दिए जाएंगे। इनका काम कंस्ट्रक्शन वर्कस का होगा। हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने इसके लिए भर्तियां निकाली हैं।

इजराइल और हमास में जारी लड़ाई की वजह से इजराइल में इस समय कामगारों की भारी कमी है। जिसके लिए हरियाणा सरकार कुशल श्रमिकों को इजराइल भेजने की तैयारी कर रही है। इन वर्करों को सैलरी के साथ रहने की भी सुविधा दी जाएगी। इजराइल के साथ सरकार की ओर से दुबई और UK में भी 170 वैकेंसी निकाली गई हैं।

किस पोस्ट के लिए कितने पद
हरियाणा सरकार की ओर से जारी विज्ञापन में इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस विज्ञापन में बिल्डिंग फ्रेमवर्क करने वालों के 3000 पद, सेरेमिक टाइल्स लगाने वाले 2000 पद, दीवारों पर प्लास्टर करने वाले 2000 पद, आयरन बेंडिंग करने वाले 3000 पद शामिल हैं। सभी भारतीयों के लिए न्यूनतम शिक्षा 10वीं पास रखी गई है, जबकि आवेदक के पास 3 साल का अनुभव भी होना चाहिए। इनकी उम्र 25 से 45 साल के बीच होनी जरूरी है।

इन ‌‌‌‌‌‌‌‌वर्कर को हर महीने इजराइली करेंसी हिसाब से 6100 न्यू इजरायली शेकेल NIS (NEW ISRAELI SHEKEL) मिलेंगे, जो भारतीय करेंसी में करीब 1 लाख 38 हजार 235 रुपए बनते हैं। वर्करों को महीने में 26 दिन काम करना होगा और इसके इसके लिए 236 घंटे प्रति महीना निर्धारित किए गए हैं। ओवरटाइम कंपनी के नियमों के हिसाब से होगा। इसके अलावा हरियाणा सरकार ने दुबई के लिए 40 बाउंसर और UK के लिए 120 नर्सों के आवेदन भी मांगे हैं।

हरियाणा में रोजगार एक बड़ा मुद्दा है, पिछले दोनों कई ऐसे सर्वे सामने आए हैं, जिसमें हरियाणा में बेरोजगारी के बड़े-बड़े आंकड़े दिखाए गए। कांग्रेस इन आंकड़ों को लेकर हमेशा हरियाणा सरकार पर हावी रहने की कोशिश करती है। इसी साल जुलाई महीने में हरियाणा से कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के सवाल पर श्रम एवं रोजगार मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा था कि हरियाणा में साल 2013-14 में हरियाणा में बेरोजगारी दर 2.9 प्रतिशत थी, जो 2021-22 में बढ़कर करीब 9% तक पहुंच गई।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिककरे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal