SHARE

जुलाना। हत्या, अपहरण व लूट जैसे 12 मामलों में आरोपित व पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश राजपुरा गांव निवासी ऋषि की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

वारदात के समय उसके साथ राजपुरा गांव का ही दोस्त मनीष भी था जो गोली लगने से घायल हो गया। मनीष के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हमलावरों ने रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे पौली गांव के पास वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार घायल मनीष ने बयान दिए कि वह ऋषि के साथ बाइक पर जींद से रोहतक की तरफ जा रहा था। जब वे पौली गांव के पास पेट्रोल पंप पर पहुंचे तो उन पर हमला हो गया।

बाइक पर आकर दो हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ 15 गोलियां चला दी। मनीष ने बताया कि ऋषि के सिर में गोली लगी थी। गोलियां लगते ही बाइक पर पीछे बैठा ऋषि गिर पड़ा।

इसके बाद वह बचने के लिए बाइक पर कुछ दूर भागा, लेकिन हमलावरों ने उसे भी गोली मार दी और फरार हो गए। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच शुरू की।