डेस्कः हरियाणा में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। प्रदेश में हवाओं के चलते मौसम में बदलाव हुआ है। लेकिन हरियाणा के कुछ जिले ऐसे भी हैं, जिसमें 40 डिग्री से ज्यादा हो गया। कई जगहों का तापमान 36.0 डिग्री सैल्सियस से 42.6 डिग्री सैल्सियस के बीच दर्ज किया गया है।
बता दें हिसार समेत 9 जिलों में 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। रात का तापमान 19.0 डिग्री से 25.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने 1 मई को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलेगी।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन के अनुसार आने वाले दिनों में बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से पूरे इलाके में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 29 अप्रैल को भी एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ एक्टव होने से हल्का बदलाव देखने को मिलेगा। 2 मई तक पूरे इलाके में लगातार तापमान में बढ़ोत्तरी और पश्चिमी दक्षिणी हिस्से में हीटवे की परिस्थितियां देखने को मिलेगी।