रादौर : हरियाणा में आए दिन धमकी देने के मामले सामने आ रहे हैं। रौदार के गांव घिलौर निवासी सुशील दत्ता ने प्रवीन दत्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुशील दत्ता ने आरोप लगाया कि प्रवीन उसके साथ गाली गलौज की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि शाम करीब पांच बजे वह अपने घर पर था। तभी गांव का प्रवीन उसके घर आया और उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। उसने मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि मैंने तेरी चार लाख की सुपारी दी हुई है। एक दो दिन के अंदर वह तुझे जान से मार देंगे। उसने भागकर जान बचाई।

















