इस गांव में खुली हरियाणा की पहली स्मार्ट आंगनबाड़ी, अब AI से होगी पढ़ाई

SHARE

गन्नौर : हरियाणा के गन्नौर क्षेत्र के गांव खुबड़ू में प्रदेश की पहली स्मार्ट आंगनबाड़ी खुल गई है। गन्नौर के विधायक देवेंद्र कादियान ने सोमवार को आंगनबाड़ी का शुभारंभ किया। इस स्मार्ट आंगनबाड़ी की विशेषता है कि यहां बच्चों को AI तकनीक से पढ़ाया जाएगा। इसके अलावा इस आंगनबाड़ी को आधुनिक युग की सभी हाईटेक सुविधाओं से लैस किया गया है।

इस स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र में स्मार्ट बोर्ड, AI बेस्ड लर्निंग एप और वॉइस असिस्टेंट की मदद से बच्चे खेल-खेल में रंग, आकार, अक्षर और संख्याएं सीख सकेंगे। रोटरी क्लब गन्नौर ने सोमवार को आंगनबाड़ी में वाटर कूलर भी भेंट किया। क्लब के सदस्यों ने आंगनबाड़ी केंद्र में पौधारोपण भी किया।

पैतृक घर किया दान 

बाल रोग विशेषज्ञ डा. जोगेंद्र धनखड़ ने कहा कि वे पिछले 15-20 साल से गन्नौर में ऐसा कुछ करना चाहती थी। इसके लिए उन्होनें माता-पिता की अनुमति भी ली। जोगेंद्र धनखड़ ने कहा कि इस गांव में हरियाणा की पहली स्मार्ट आंगनबाड़ी है, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। आंगनबाड़ी के ऊपर लाइब्रेरी भी बनवाई गई है।