हरियाणा की महिला टीम ने जीता मेडल

6
SHARE

जींद।

दिल्ली के प्रीतमपुरा में आयोजित आल इंडिया बास्केटबॉल सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता में हरियाणा ने इतिहास रच दिया। राज्य की महिला टीम ने रजत पदक और पुरुष टीम ने कांस्य पदक जीतकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विशेष रूप से यह पहला अवसर है, जब हरियाणा की पुरुष टीम ने प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया है।

राजस्थान को 65-30 से दी मात

जींद के वरिष्ठ कोच अनिल आर्य की कप्तानी में पुरुष टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने अपने अभियान की शुरुआत राजस्थान को 65-30 से हराकर की। इसके बाद बिहार, पंजाब और आरएसबी फरीदाबाद को क्रमशः 12, 25 और 17 अंकों के अंतर से पराजित किया। आरसीबी अहमदाबाद के खिलाफ टीम ने 82-40 का प्रभावशाली स्कोर बनाया। हालांकि सेमीफाइनल में दिल्ली से 50-55 से हार का सामना करना पड़ा।

महिला टीम ने लहराया परचम

महिला वर्ग में हरियाणा की टीम ने भी अपना परचम लहराया। टीम ने छत्तीसगढ़ को 40-10 से, केरला को 15 अंकों से और उत्तराखंड को 30 अंकों से हराया। सेमीफाइनल में चेन्नई को दो अंकों के रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई, जहां उन्होंने रजत पदक हासिल किया।

पुरुष टीम में सोनीपत, रोहतक, करनाल, हिसार, सिरसा और अंबाला के खिलाड़ियों ने प्रतिनिधित्व किया। टीम में विकास, साहिल, रविंद्र, आशीष, कमल, अमित, संदीप, प्रवीण, सतीश, अजय और हिमांशु जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल थे। प्रतियोगिता के बाद जींद लौटने पर कोच अनिल आर्य का भव्य स्वागत किया गया।

इस मैच में हरियाणा की टीम के 48 और चेन्नई की टीम के 46 अंक थे। फाइनल मुकाबले में दिल्ली से हार का सामना करना पड़ा और रजत पदक से ही टीम को संतोष करना पड़ा। टीम में जींद से मधु के अलावा अलिशा, मोनिका, संगीता, मोनू, मधु, रिंपल, संजू, मुस्कान, कमलेश, रीना, कोमल, मोनिका भी शामिल रही।