Sunday, August 24, 2025

किसानों की नाक में कर दिया था दम, खेतों से चुरा लेता था ट्यूबवेल के तार; एक गलती और चढ़ गया पुलिस के हत्थे

SHARE

कैथल। पुलिस ने खेतों से ट्यूबवेल के तार चोरी करने वाले एक आरोपित को काबू करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया की चीका थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर से रताखेड़ा रोड पर 18 अगस्त 2025 की रात को चोर कई किसानों के खेतों से ट्यूबवेल का तार चोरी कर ले गए थे।

शिकायत के अनुसार बुढ़नपुर निवासी सत्तु राम के खेत से करीब 40 फीट तार, पड़ोसी ईश्वर सिंह के खेत से 20 फीट तार, सुरेश के खेत से 25 फीट तार और हुकम चंद के खेत से 40 फीट तार चोरी हुआ था। इस बारे में चीका थाना में केस दर्ज किया गया था।

मामले की जांच भागल चौकी पुलिस प्रभारी एएसआई रघुबीर सिंह की अगुवाई में एएसआई लखविंद्र सिंह की टीम ने की। टीम ने आरोपित गांव सुल्लर जिला पटियाला (पंजाब) निवासी शमशेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपित ने माना कि उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर यह चोरी की। इसके अलावा भी उसने 18 अगस्त को गांव भागल निवासी अशोक और उसके पड़ोसियों के खेत से भी करीब 190 फीट तार व अन्य सामान चोरी किया था।

पुलिस ने दूसरे आरोपित की भी पहचान कर ली है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपित शमशेर सिंह से पूछताछ की जा रही है। आरोपित जिले में हो चुकी खेतों से सामान चोरी की वारदातों में भी शामिल मिल सकता है।