जिस गेट पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर कमा रहा था रोजी-रोटी, उसी पर मिली दर्दनाक मौत

SHARE
सोनीपत : सोनीपत के गांव खेवड़ा में स्थित न्यू टैगोर नाम के स्कूल के मेन गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। स्कूल के मेन गेट पर तैनात अमित दीक्षित स्कूल बस के लिए गेट खोल रहा था, उसी दौरान स्कूल की बस ने उसे कुचला दिया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसा पास में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार मृतक अमित दीक्षित मूलरूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। अमित रोजी-रोटी कमाने के लिए सोनीपत आया था। फिलहाल मृतक सोनीपत के गांव खेवड़ा में स्थित न्यू टैगोर स्कूल के मेन गेट पर सिक्योरिटी गार्ड के रूप में नौकरी करता था। इसी नौकरी से अपनी परिवार का पेट पालता था। रोजाना की तरह वह सिक्योरिटी गार्ड का काम कर रहा था

शनिवार सुबह जब बस के लिए खोलने लगा तो चालक की लापरवाही की वजह से बस के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही वह गेट खोल रह था तो बस चालक ने उसके ऊपर बस चढ़ा दी। अमित को उठने का मौका तक नहीं मिला और बस के नीचे ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।