गुड़गांव : अपनी ताकत का नाजायज फायदा उठाकर दो कमजोर युवकों को डराना धमकाना एक युवक को भारी पड़ गया। दोनों कमजोर युवकों ने मिलकर उस युवक की कैंची गोदकर और गमछे से गला दबाकर न केवल हत्या कर दी बल्कि शव को जाटौली के सरकारी स्कूल के बाथरूम में छिपा दिया। स्कूल की छुट्टियां खत्म होने के बाद जब स्कूल खुला तो टीचरों ने स्कूल के बरामदे में खून के निशान देखे और इन निशान के पीछे वह बाथरूम में गए तो सड़ी हुई अवस्था में एक शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने न केवल मृतक की पहचान की बल्कि दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप की मानें तो मृतक की पहचान के लिए पुलिस को कड़े प्रयास करने पड़े। परिजनों ने शव को उसके शरीर पर बने टेटू के आधार पर उसकी पहचान जाटौली के रहने वाले करण उर्फ टींडा के रूप में हुई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच करते हुए दोनों आरोपियों को काबू कर लिया जिनकी पहचान आकाश उर्फ गुल्लू व शिव कुमार के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक करण उर्फ टींडा शरीर से हट्टा कट्टा था और वह अपनी ताकत का जोर उन दोनों पर दिखाता था। कई बार उनकी बहस व मारपीट भी हुई थी। इसी बात की रंजिश रखते हुए उन्होंने दाे अगस्त की रात को टींडा की कैंची घोंपकर और गमछे से गला दबाकर स्कूल में ही हत्या कर दी और उसके शव को बाथरूम में छिपा दिया ताकि स्कूल की छुट्टियों के दाैरान उसका शव सड़ जाए और किसी की पहचान में न आए।
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है। रिमांड के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।