Corona Virus को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, बनाया स्पेशल वार्ड

SHARE

चरखी दादरी  : हरियाणा सहित देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिेये स्वास्थ्य अधिकारियों को नागरिक अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसके बाद चरखी दादरी में विभाग द्वारा पीड़ितों के लिए अलग से स्पेशल वार्ड बनाकर नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया गया। वहीं सभी अस्पतालों में में RTPCR किट के अलावा सुरक्षा उपकरण रखने के आदेश दिए गए हैं।

CMO डॉ. जितेंद्र ने बताया कि कोरोना वायरस के मामले सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है। अस्पताल में कोरोना के लक्षण वाले मरीजों के परीक्षण करने व RTPCR किट और अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध रखने के आदेश दिए गए हैं। डॉ. जितेंद्र ने बताया कि मुख्यालय के आदेशों पर कार्रवाई करते हुए दादरी के सिविल अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड बनाकर 10 बेड आरक्षित कर दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के सबवेरिएंट जेएन-1 का एक भी मामला सामने नहीं आया है। हालांकि ऑक्सीजन सिलेंडर, किट सहित सभी अस्पतालों में सुरक्षा उपकरण रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा आने वाले बरसात के मौसम को देखते हुए लोगों को डेंगू और पानी से फैलने वाली बीमारियों से भी सावधान रहने के लिए कहा गया है।