पलवल : पलवल में जिले बीती शाम सेक्टर-2 स्थित एक निजी अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा। टीम की इस छापेमारी के दौरान एटलस अस्पताल में कई अनियमिता पाई गईं। टीम ने कार्रवाई करते हुए 6 माह के लिए एमटीपी पंजीकरण को निलंबित कर दिया गया है।
सिविल सर्जन जय भगवान जाटान कहा कि उन्हें सूचना मिली कि एटलस अस्पताल में काफी गड़बड़ पाई जा रही है। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान लेबर रूम में जब निरीक्षण किया तो वहां 16 प्रकार की एक्सपायर्ड दवाइयां, चिकित्सा उपकरण पाए गए हैं। उपकरण ट्रॉली स्टैंड तथा शिशु तोलने वाली मशीन जंग लगी अवस्था में मिली। इसके अलावा बायोमेडिकल वेस्ट भी गाइडलाइन के अनुरूप नहीं था।
सर्जन ने बताया कि लैब की रिपोर्ट का अवलोकन करने में पाया कि रोगियों की लैब रिपोर्ट केवल लैब टेक्नीशियन के द्वारा हस्ताक्षरित्र की हुई थी। पैथोलॉजिस्ट के द्वारा सत्यापित नहीं की गई थी। एमटीपी रजिस्टर व डीएनसी रजिस्टर एवं स्टॉक रजिस्टर निरीक्षण टीम द्वारा चेक किए गए तो सही तरीके से संधारित नहीं पाए गए। इस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए 6 माह के लिए एमटीपी पंजीकरण को निलंबित कर दिया गया और अस्पताल की संस्था को 3 दिनों के भीतर जवाब के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि इससे पहले 4 निजी अस्पतालों का लाइसेंस भी कैंसल कर किया गया था।