बहादुरगढ़: हरियाणा प्रदेश में लगातार घट रहे लिंगानुपात को देखते हुए बहादुरगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्राइवेट अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के आधा दर्जन बीएएमएस डॉक्टर के क्लिनिको पर दस्तक दी इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने प्राइवेट अस्पताल संचालकों को चेतावनी दी कि अगर अवैध तरीके से गर्भपात किया गया तो बड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हालांकि इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को कोई संदिग्ध गतिविधि अस्पतालों में चलती हुई नहीं मिली।
बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में तैनात डॉक्टर उरेन्द्र की देखरेख में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बहादुरगढ़ के आधा दर्जन प्राइवेट क्लीनिकों का औचक निरीक्षण किया। डॉ उरेंद्र ने बताया कि हरियाणा सरकार के सख्त आदेश है कि किसी भी सूरत में कन्या भ्रूण हत्या नहीं होने दी जाएगी। इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्राइवेट क्लीनिकों का औचक निरीक्षण किया है। साथ ही क्लिनिक संचालकों को हिदायत भी दी गई है कि वह किसी भी तरह के अवैध गर्भपात करवाते हुए मिले तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले महीने स्वास्थ्य विभाग ने पीएनडीटी एक्ट के तहत एक एफआईआर भी दर्ज करवाई है। स्वास्थ्य विभाग आगे भी इस तरह की कार्रवाई करता रहेगा।
बहादुरगढ़ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई के दौरान भले ही किसी प्राइवेट क्लीनिक में संदिग्ध गतिविधि देखने को नहीं मिली हो। मगर सारा दिन प्राइवेट क्लीनिक संचालकों में स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। स्वास्थ्य विभाग जल्द ही झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ भी कार्रवाई करने जा रहा है। अब देखना होगा कि स्वास्थ्य विभाग की इस सख्ती का कितना असर देखने को मिलता है।