“जियो फेसिंग ऐप” के खिलाफ ने स्वास्थ्य कर्मियों खोला मोर्चा, एक घंटे की हड़ताल के बाद दी आंदोलन की चेतावनी

SHARE

रेवाड़ी : जिले के नागरिक अस्पताल में डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मचारी सोमवार को एकजुट होकर हड़ताल पर चले गए। कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर में टेंट लगाकर एक घंटे तक जोरदार नारेबाजी की और सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार द्वारा उपस्थिति दर्ज करने के लिए अनिवार्य किए गए “जियो फेसिंग ऐप” के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

उनका कहना है कि यह ऐप उनकी निजता का उल्लंघन करता है क्योंकि मोबाइल उनकी निजी संपत्ति है और इसमें एप इंस्टॉल कर उनकी लोकेशन और निजी डेटा तक सरकार की पहुंच बनाना संविधान और व्यक्तिगत अधिकारों का हनन है। कर्मचारियों ने कहा कि पहले की तरह बायोमेट्रिक हाजिरी ही पर्याप्त थी, फिर इस नए तकनीकी माध्यम की आवश्यकता क्यों पड़ी? तकनीकी खामियों के चलते हाजिरी प्रभावित हो सकती है और बिना किसी गलती के कर्मचारियों को अनुपस्थित मान लिया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान स्वास्थ्य विभाग के बीएएमएस, एनएचएम, नर्सिंग स्टाफ, लैब टेक्नीशियन सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

प्रदर्शनकारियों ने सीएमओ डॉ. नरेंद्र दहिया को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों से अवगत कराया और साफ चेतावनी दी कि यदि सरकार ने समय रहते उनकी बात नहीं मानी, तो 10 अगस्त को होने वाली बैठक में बड़ा आंदोलन तय किया जाएगा। कर्मचारियों ने स्पष्ट कहा कि यह तो सिर्फ विरोध की शुरुआत है, लेकिन यदि मांगें नहीं मानी गईं तो अस्पतालों में सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं।