उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में सभी ब्लॉक के उद्यान विकास अधिकारियों और फील्ड स्टॉफ के साथ विभागीय स्कीमों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि इस दौरे का उद्देश्य विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं कका अवलोकन करना तथा किसान की शिकायतों का समय पर निवारण एवं उनसे प्रतिक्रिया प्राप्त करना था।
मिशन निदेशक ने विभाग के जिला व ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा कर बागवानी विकास, किसान कल्याण और उच्च बागवानी प्रथाओं पर केंद्रित प्रमुख योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना व आधुनिक बागवानी तकनीकों को अपनाने जैसे विषयों पर भी चर्चा की और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया कि बागवानी योजनाओं का लाभ समय पर इच्छित लाभार्थियों तक पहुंचे।
इस दौरान डॉ. देवीलाल जिला उद्यान अधिकारी भिवानी, डॉ. मुकेश तकनीकी सहायक, उद्यान विकास अधिकारी बवानीखेड़ा डॉ. ज्योति, तोशाम से डॉ. शशी मौजूद रहे।