रोहतक : रोहतक से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां शहर के माता दरवाजा चौक स्थित ब्यूटी पार्लर संचालिका की उसी के सगे भाई ने गला रेत कर हत्या कर दी। वारदात के वक्त मृतका अपने पार्लर पर थी। दोनों भाई-बहन के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद तैश में आकर आरोपी भाई ने गला काट कर उसकी हत्या कर दी। बीच-बचाव में पार्लर पर काम करने वाली साथी युवती आई, तो आरोपी ने उस पर भी वार किया। जिससे वह घायल हो गई।
वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। साथ ही FSL टीम को भी मौके पर बुलाया। दोनों टीमों न मौके से आवश्यक सुबूत जूटाए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के।लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है। लेकिन अभी तक यह पता नही चल पाया है कि इस हत्या की वजह क्या रही है। आरोपी से पूछताछ के बाद ही वास्तविक कारण का पता चल पाएगा।
तलाकशुदा है मृतका
मृतका नेहा का तलाक हो चुका था और वह माता दरवाजा चौक पर अपना ब्यूटी पार्लर चलाती थी। आज सुबह उसका छोटा भाई ज्वाला प्रसाद ब्यूटी पार्लर में पहुंच गया और दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था।

















