रोहतक : रोहतक से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां शहर के माता दरवाजा ब्यूटी पार्लर चलाने वाली बहन की भाई ने गला रेत कर हत्या कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि इस वारदात को सुबह साढ़े 10 बजे अंजाम दिया गया है। भाई लाला ने बहन माया पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। बहन ने मौके पर दम तोड़ दिया। साथ ही काम करने वाली एक लड़की भी घायल हुई है। पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है। आरोपी भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।

















