दिल्ली-NCR में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है. एकाएक झमाझम बारिश शुरू हो गई है. NCR के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के कुछ इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से उमस भरी भीषण गर्मी पड़ रही थी, जिससे आमजन काफी परेशान थे. अब जब बारिश हो रही है तो गर्मी से भी थोड़ा राहत मिलेगी. दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.8 डिग्री कम है.
IMD का अलर्ट जारी
बीते शुक्रवार को भी दिल्ली के मध्य, दक्षिण, दक्षिण-पूर्वी और उत्तरी क्षेत्र समेत कई इलाकों में बारिश हुई थी. वहीं आज भी बारिश होने से गर्मी से काफी राहत मिली है. IMD ने आईटीओ, जाफरपुर, नजफगढ़, इंडिया गेट, अक्षरधाम, लोदी रोड, नेहरू स्टेडियम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, महरौली, छतरपुर, इग्नू और आयानगर समेत अलग-अलग स्थानों पर 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज हवाओं और आंधी-तूफान के साथ मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है.
27 अगस्त तक बरसेंगे बादल!
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अभी तीन-चार दिन तक दिल्ली में बारिश होगी. 27 अगस्त तक दिल्ली-NCR में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी.
वहीं यूपी वासी भी एक हफ्ते से उमस और गर्मी से परेशान हैं. IMD के अनुसार, आने वाले तीन दिनों में यूपी के लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. पश्चिमी यूपी के गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत इत्यादि जिलों में 23 अगस्त तक तेज बारिश की संभावना जताई गई है. इससे लोगों को गर्मी से राहत भी मिलेगी.