हेल्लो- हमने तुम्हारी पत्नी को अरेस्ट कर लिया है, छुड़वाना है तो तुरंत पैसे ट्रांसफर करो

SHARE

गुड़गांव: हेल्लो, हम पुलिस बोल रहे हैं। तुम्हारी पत्नी अवैध गतिविधि में संलिप्त पाई गई है जिसे हमने गिरफ्तार कर लिया है। उसे बचाना है तो तुम्हे रुपए देने होंगे। कुछ इस तरह की कॉल कर इन दिनों अपराधी लोगों को इमोशनल ब्लैकमेल कर ठगी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस को दी शिकायत में बिहारी मार्केट दरबारी पुर रोड सेक्टर-69 के रहने वाले सरिफुल मौला ने बताया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि उसकी पत्नी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। उसे जेल भेजा जाएगा। कंफर्म करने के लिए आरोपियों ने उसे आवाज भी सुनाई गई। इससे वह अपनी पत्नी को बचाने के लिए कथित पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाने लगा। इस पर उन्होंने रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा। सरिफुल मौला ने बताया कि कथित पुलिस अधिकारियों के कहने पर उसने अपने खाते से 15 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उनकी बात अपनी पत्नी से हुई तो उसने बताया कि वह अपने घर पर ही है। ऐसे में सरिफुल मौला को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।