सिरसा: हरियाणा के सिरसा में नशा तस्करी पर शिकंजा कसते हुए कालांवाली सीआईए स्टाफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक सिल्वर रंग की i20 कार (HR-87A-3531) से करीब 300 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है। इस कार्रवाई में तीन नशा तस्कर खुशविन्दर सिंह, जस्सा सिंह और संजय उर्फ संजू को गिरफ्तार किया गया है।
डीएसपी कालांवाली संदीप धनखड़ ने बताया कि सीआईए स्टाफ की टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांव नौरंग के पास नाका लगाकर संदिग्ध वाहन को रोका। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी बठिंडा से भारी मात्रा में हेरोइन लेकर लौट रहे हैं। गाड़ी की तलाशी लेने पर गियर बॉक्स के पास एक पारदर्शी पन्नी में 300 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान खुशविन्दर सिंह निवासी गांव कालांवाली, जस्सा सिंह निवासी वार्ड नंबर 17 गांव कालांवाली, संजय उर्फ संजू पुत्र चरणा सिंह निवासी वार्ड नंबर 4 गांव कालांवाली के रूप में हुई है। फिलहाल कालां वाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी NDPS, Arms Act व IPC की विभिन्न धाराओं के तहत गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
DSP संदीप धनखड़ ने बताया कि आरोपी खुद भी नशे के आदी हैं और पंजाब से हेरोइन लाकर आगे सप्लाई करते थे। उन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा ताकि नशा तस्करी के नेटवर्क में शामिल अन्य आरोपियों तक पहुंच बनाई जा सके।