सोनीपत: मतलौडा क्षेत्र की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास एक डंपर ने ITI स्टूडेंट को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद राहगीरों ने छात्र को निजी अस्पताल में भी लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस को दी शिकायत में आदियाना निवासी लिछमन ने बताया कि उनके 3 बच्चे हैं। जिनमें 19 वर्षीय छोटा बेटा सागर मतलौडा आईटीआई में टर्नर ट्रेड से पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार को सागर अपने दोस्त खंडरा निवासी प्रिंस के साथ बाइक पर मतलौडा गया हुआ था। जब वो हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास पहुंचे तो डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मारी दी।
डंपर चालक मौके से फरार
इस हादसे में दोनों दोस्त घायल हो गए। राहगीर दोनों को पानीपत के सरकारी अस्पताल में लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने सागर को मृत घोषित कर दिया। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। डंपर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। मतलौडा पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर आरोपी डंपर चालक पर केस दर्ज कर जांच कर रही है।