सोनीपत : सोनीपत से गुजरने वाला नेशनल हाईवे 44 लगातार हादसों का हाइवे बनाता हुआ नजर आ रहा है, बीती रात भी सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर गांव हसनपुर के फ्लाईओवर के ऊपर एक स्कूटी अज्ञात कारणों के चलते दुर्घटना ग्रस्त हो गई, जिसमे गांव बजाना के रहने वाले रौनक की मौके पर ही मौत हो गई, हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया गया।
जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव बजाना का रहने वाला रौनक नाम का एक युवक कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्टरी में कार्य करता था और वह कल करीब रात 10 बजे के आसपास अपनी बहन के घर से खाना खाने के बाद स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी के लिए निकाला था लेकिन उसकी स्कूटी नेशनल हाईवे 44 पर गांव हसनपुर के फ्लाईओवर पर अज्ञात कारणों के चलते दुर्घटना ग्रस्त हो गई, जिसमें रौनक की मौके पर ही मौत हो गई, रौनक अपने मां बाप का इकलौता बेटा था और वह ही अपने मां बाप का बुढ़ापे का सहारा था लेकिन इस हादसे ने परिवार की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया।
हादसे की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया गया और एक युवक ने बताया कि यहां एक स्कूटी किसी वाहन से टकरा गई और उसमें एक युवक की मौत गई है इसकी पहचान रौनक निवासी गांव बजाना के रूप में हुई।