थाने में किन्नरों का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस की गाड़ियां तोड़ी, नग्न होकर मचाया बवाल

SHARE

गुड़गांव : डीएलएफ फेज-2 थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक दर्जन से अधिक किन्नरों ने हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया। पुलिस उन्हें जितना शांत कराने का प्रयास कर रही थी तो यह उतना ही भड़क रहे थे। हालात यह हो गए कि किन्नरों ने थाने में अपने कपड़े उतार दिए और पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। इस घटना के बाद थाने में अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया। वहीं, मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग केस दर्ज कर आठ को गिरफ्तार कर लिया है।

किन्नरों ने आरोप लगाया कि देर रात को वह एमजी रोड पर मौजूद थे कि यहां पुलिसवाले आए और उन पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगे। आरोप है कि विरोध किया तो पुलिसकर्मी उन्हें जबरन थाने में ले गए और उनके साथ मारपीट करने के साथ ही उनके खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया। मारपीट के दौरान उनके कपड़े भी फाड़े गए। आरोप है कि करीब एक दर्जन पुलिसकर्मियों ने तीन किन्नरों से बेरहमी से मारपीट की। आरोप है कि आज सुबह जब वह थाने में गए तो पुलिसकर्मियों ने उनसे अभद्रता की जिसके बाद वह बिफर गए और थाने में ही हंगामा करते हुए उन्होंने अपने कपड़े उतार दिए। इस दौरान उन्होंने पुलिस की एक ईआरवी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

वहीं मामले में पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप का कहना है कि एमजी रोड के आसपास रहने वाले लोगों ने पुलिस को शिकायत दी थी कि देर रात को यहां किन्नरों द्वारा अश्नलीलता फैलाई जाती है। इस शिकायत पर रात को पुलिस राइडर एमजी रोड पर गश्त कर रही थी। सुबह चार बजे के आसपास जब यहां कुछ किन्नर दिखाई दिए तो पुलिस ने उन्हें वहां से हटाने का प्रयास किया, लेकिन इन्होंने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। राइडर को तोड़ दिया। इस पर राइडर पर मौजूद कांस्टेबल ने सेक्टर-29 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराने के साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों व पुलिस ईआरवी को मौके पर बुलाया। यहां से आठ किन्नरों को अश्लीलता फैलाने के आरोप में काबू किया गया।

इसके बाद जब उन्हें थाने ले जाया गया तो इनके द्वारा थाने में भी हंगामा कर पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया। थाने में कपड़े उतारकर ड्रामा करने के साथ ही ईआरवी में भी तोड़फोड़ कर दी। इस पर अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया और अश्लीलता फैलाने वाले आठ किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि अश्लीलता फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा। पकड़े गए सभी किन्नर असम, बिहार, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ अश्लीलता फैलाने और सरकारी वाहनों को तोड़ने व पुलिस के कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं के तहत दो अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।