सिरसा : सिरसा में कई घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। दरअसल सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया सिरसा विधानसभा के गांव नटर में साफ सफाई की व्यवस्था देखने पहुंचे थे गांव नटार में साफ सफाई की बात तो दूर रही गांव में बरसाती पानी की निकासी नहीं होने के बाद के हालात देखकर विधायक साहब के कड़े तेवर देखने को मिले है। मौके पर बुलाए गए अफसर पर विधायक साहब जमकर बरसे और उनको जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश भी दे दिए।
इसके बाद बारी आती है सिरसा जिला परिषद के सीईओ डॉ सुभाष चंद्र की। विधायक गोकुल सेतिया ने पहली बार फोन जब किया तब सीईओ की तरफ से फोन को जल्द से जल्द काट दिया गया इसके बाद विधायक गोकुल सेतिया गुस्से में दिखाई दिए और अधिकारी को जमकर लताड़ भी लगाई। इसके बाद सीईओ ने विधायक गोकुल सेतिया को कहा कि मैं तेरा गुलाम नहीं हूं जिसके बाद गोकुल सेतिया पूरी तरह से गुस्से से लाल हो गए और उन्हें उनके दफ्तर में पहुंचने पर बात करने की चेतावनी दे डाली।
इसके बाद सीईओ साहब अपने दफ्तर से दुमदुमाकर भाग निकले लेकिन गोकुल सेतिया को इसकी भनक लग गई और गोकुल सेतिया ने अपनी गाड़ी भी सीईओ डॉ सुभाष चंद्र के पीछे लगा ली काफी देर तक गोकुल सेतिया डॉ सुभाष चंद्र का पीछा करते रहे। इसके बाद गोकुल सेतिया ने डॉ सुभाष चंद्र का पीछा करना छोड़ दिया जिसके बाद गोकुल सेतिया सिरसा के एडीसी कार्यालय में पहुंचकर आईएएस वीरेंद्र सहरावत से मुलाकात कर सीईओ के खिलाफ शिकायत भी दी।
मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने कहा कि सिरसा शहर के किस प्रकार के हालात हैं इसका सर्वे करने के लिए ही वे आज अपनी टीम के साथ गए थे मौके पर कुछ अधिकारियों को भी बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी जिला परिषद के सीईओ डॉ सुभाष चंद्र को भी दी गई थी लेकिन सूचना देने के बावजूद न तो उन्होंने साइट पर आकर साफ सफाई का ध्यान रखा और न हीं किसी जिम्मेवारी से कोई काम किया।
गोकुल सेतिया का कहना है कि सीआईए डॉ सुभाष चंद्र अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है लेकिन सिरसा में वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया का आरोप है कि सिरसा में कुछ अधिकारी अपनी मनमानी करते हैं और काम नहीं करते हैं लेकिन सिरसा में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। गोकुल सेतिया का कहना है कि वे इस मामले को लेकर जल्द ही विधानसभा स्पीकर से मुलाकात कर शिकायत भी दर्ज करवाएंगे इसके साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार से मुलाकात कर सीईओ के खिलाफ शिकायत भी देंगे और कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी।