हिसार: बास्केटबॉल खिलाड़ी का शव माइनर में मिला

192
SHARE

हिसार।

हिसार में 19 वर्षीय बास्केट बॉल खिलाड़ी का शव लाडवा सातरोड माइनर में मिला है। खिलाड़ी 9 फरवरी को सुबह घर से बिना बताए चला गया था। मृत खिलाड़ी का नाम दीपक है और वह लाडवा गांव का रहने वाला है। परिजनों के अनुसार, दीपक पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। परिजनों ने सदर थाना पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

दीपक के ताऊ ईश्वर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि सातरोड लाडवा माइनर पर एक लड़के की लाश मिली है जो पूरी तरह से गली हुई थी। मौके पर पहुंचकर देखा तो वह शव दीपक का था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

मृतक के ताऊ ईश्वर सिंह ने बताया कि दीपक बास्केट बॉल का खिलाड़ी था और गांव के सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता था। कुछ दिनों में 12वीं कक्षा के पेपर थे। बीते 20 दिनों से दीपक स्कूल नहीं जा रहा था और देर रात तक फोन ही देखता रहता था। वह पूरी तरह से गुमसुम वह उदास रहता था।

लाडवा निवासी ईश्वर सिंह ने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र में दीपक की आयु गलत होने से वह काफी निराश था। वह कई बार घर में बोलता था कि जन्म प्रमाण पत्र में आयु गलत होने से वह अब अग्निवीर नहीं बन पाएगा। बीते कुछ दिनों से वह अग्निवीर की तैयारी भी कर रहा था।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal