हिसार : हिसार के नागरिक अस्पताल में एक कुत्ते द्वारा मांस खाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। जच्चा-बच्चा वार्ड के गेट के पास हुई इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। यह वीडियो सोमवार सुबह वायरल हुआ। इसमें एक कुत्ता बेंच के नीचे मांस नोंचता हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि जच्चा-बच्चा वार्ड में रोजाना बड़ी संख्या में मरीज और उनके परिजन मौजूद रहते हैं। घटना के समय भी वार्ड के बाहर कई लोग सोए हुए थे।
मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने यह दृश्य अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। कुछ ही देर में यह वीडियो प्रदेश मुख्यालय तक पहुंच गया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई। नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने मामले का संज्ञान लेते हुए खुद मौके पर पहुंचीं।
सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि पीएमओ को जांच के आदेश दिए गए हैं, जिन्होंने तुरंत कमेटी गठित कर जांच शुरू कर दी है। डॉ. गहलावत ने कहा कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आती है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डॉ. गहलावत ने यह भी बताया कि अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट को निर्धारित नियमों के तहत नष्ट किया जाता है और इसका ठेका एक निजी कंपनी को दिया गया है। प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण में लापरवाही हुई हो सकती है। फिलहाल, कमेटी पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

















