हिसार: पत्नी और 2 सालों की हत्या

2387
SHARE

हिसार।

कृष्णा नगर में रविवार को ट्रिपल मर्डर हो गया। व्यक्ति ने घर में आपसी कहासुनी के कारण अपने दो सालों और पत्नी को लाइसेंसी रिवॉल्वर से माथे व छाती पर तीन से चार गोलियां मारीं। मृतकों की पहचान गांव धनाना निवासी मनजीत सिंह, मुकेश कुमार और सुमन के रूप में हुई है। आरोपी की पहचान राकेश पंडित के रूप में हुई।

इस वारदात की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर पुलिस को 7 खोल मिले हैं। हिसार एसपी गंगाराम पूनिया मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा फारेंसिक टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है।

जानकारी के मुताबिक स्कूल में छुटि्टयां होने के कारण पत्नी सुमन ने अपने मायके जाने की बात कह रही थी। इस बात को लेकर इनका पिछले दो-तीन दिनों से झगड़ा चल रहा था। इस बीच महिला ने आज सुबह अपने मायके फोन करके दोनों भाइयों मनजीत सिंह व मुकेश कुमार को घर पर बुला लिया। उनके आने पर विवाद ओर उग्र हो गया। पता चला है कि इस बीच बात हाथापाई तक पहुंच गई और तैश में आए राकेश पंडित ने अपने रिवाल्वर से पहले दोनों सालों को और फिर अपनी पत्नी को गोली मार दी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal