हिसार: SDM को लोहे की रॉड से पीटा

1293
SHARE

हिसार।

हिसार में SDM के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। हांसी के गांव मसूदपुर में भाई के मकान के साथ बनी दीवार को लेकर पड़ोसी ने उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में वह बेहोश होकर गिर गए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है।

सुरेश कुमार ने बताया कि वह सिवानी में SDM के पद पर तैनात हैं। वह अपने किसी काम से अपने गांव मसूदपुर आए हुए थे। उनका भाई सत्यवान गांव में अपना मकान बना रहा है। मकान के साथ ही बलवान का मकान है। मकान के साथ लगती उनकी दीवार को लेकर बलवान कई दिनों से उसके परिवार के साथ झगड़ा कर रहा है।

मामला ज्यादा न बढ़े, इसलिए उसने अपने भाई सत्यवान को कहा कि दीवार में से 4 इंच जगह बलवान की तरफ छोड़कर अपनी दीवार निकाल लेना। सुबह करीब 10 बजे उसका भाई सत्यवान दीवार निकाल रहा था तो बलवान, काला , बलवान का बेटा सोनू और बेटी रितू उनसे झगड़ा करने लग गए।

जब उसने लड़ाई करने से रोका तो काला लोहे की रॉड लेकर आया और मारने की धमकी देते हुए बोला कि तुझे अभी SDM बनाता हूं। उसने उसके सिर पर वार किए। जब उसने अपना बचाव करना चाहा तो उसने अंगुलियों पर वार किए। इसके बाद वह बेहोश हो गया।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal