हिसार: हिसार के आजाद नगर के रहने वाले प्रविंत कुमार ने यूरोप की सबसे ऊंची माउंट एल्ब्रुस की चोटी पर देश का तिरंगा लहराकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. प्रविंत ने माउंट एल्ब्रुस की चोटी चढ़ने के बाद न सिर्फ तिरंगा झंडा लहराया बल्कि जय श्री राम का उद्घोष भी किया. पर्वतारोही प्रविंत ने प्रजापति समाज गुरु दक्ष प्रजापति महाराज को याद करते हुए भी समाज का झंडा लहराया.इस दौरान प्रविंत ने “भारत स्वच्छ, हरयाणा स्वच्छ” रहने का संदेश दिया है.
पिता बोले- “बुलंद हौसले वाला है मेरा बेटा”
माउंट एल्ब्रुस पर फतह करने वाले प्रविंत के पिता सतबीर सिंह ने कहा, “बेटा बचपन से ही जिद्दी स्वभाव और बुलंद हौसले वाला रहा है, जो ठान लेता है, उसे पूरा करके ही रहता है. आज उसकी मेहनत रंग लाई है. हमें गर्व है कि वह छोटे कस्बे से निकलकर भारत का नाम दुनिया में रोशन कर रहा है. उसका सपना सातों महाद्वीप की चोटियां फतह करने का है.”
इन चोटियों को पहले फतेह कर चुके हैं प्रविंत
अफ्रीका की सर्वोच्च चोटी माउंट किलिमंजारो तंजानिया पर, हिमाचल प्रदेश की माऊंट यूनम पर और फ्रेंडशिप पीक पर जाकर प्रविंत ने तिरंगा लहराया है.