भीषण हादसा: ट्रक की टक्कर में पिकअप सवार महिला की गर्दन कटी, दो की मौत

193
SHARE

नेशनल हाईवे पर गांव मसाना के पास मंगलवार देर रात ट्रक और पिकअप के बीच भिड़ंत हो गई। इसमें महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। मृतक व घायल पिकअप में सवार थे। सभी यूपी के रामपुर व बरेली के रहने वाले हैं। पंजाब से उत्तर प्रदेश जा रहे थे। मसाना के पास पीछे से पिकअप को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। सूचना पर एसएसचओ सदर पिपली मलकीत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों सिविल अस्पताल पहुंचाया।

मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे मसाना के पास बोलेरो पिकअप को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर दे मेरी। इससे पिकअप डिवाइडर से टकरा गई और सड़क पर पलट गई। हादसे में 40 वर्षीय राजवंती निवासी ढकिया ठकुरान बरेली की गर्दन कट गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं करीब 50 वर्षीय सेवाराम निवासी सहसा, फतेहगंज, बरेली की मौत हो गई। हादसे में 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इनमें चार बच्चे व कुछ महिलाएं भी शामिल हैं।

होली मनाने जा रहे थे : घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में यूपी के बरेली निवासी 40 वर्षीय तेजपाल, 30 सर्वेश, नीसी, अंशु, रीना और यूपी के रामपुर निवासी शौकत अली, मोहम्मद, सोनू गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया कि पिकअप में सवार सभी लोग एक दूसरे के रिश्तेदार व परिचित हैं। ये लोग जीरकपुर पंजाब व आसपास काम करते हैं।

सभी लोग होली की छुट्टी पर अपने अपने घर जा रहे थे। मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे जीरकपुर से रवाना हुए थे। जैसे ही ये लोग मसाना के पास पहुंचे,पीछे से ट्रक ने टक्कर दे मारी। जिस समय हादसा हुआ उस समय संयोग से एसएसचओ मलकीत सिंह व इंस्पेक्टर रामकरण की टीम गश्त पर थी। मलकीत के मुताबिक जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि कई लोग पिकअप के नीचे दबे हुए हैं। आनन फानन में गाड़ी को सीधा किया। पिकअप में 24-25 लोग सवार थे। गनीमत रही कि कोई दूसरा वाहन इनसे नहीं भिड़ा।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal