नूंह में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

SHARE

नूंह : नूंह जिले फिरोजपुर झिरका विधानसभा में बीमा मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार दो बच्चे और दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे लेकर अस्पताल मांडीखेड़ा में पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार दंपति तशरीफ अपने बच्चों को लेकर अपनी ससुराल जा रहा था। तभी पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान नूंह जिले के गांव खुशपुरी थाना नगीना के रहने वाले तशरीफ (40), पत्नी साहिनी (35), बेटे अहसान (15) अरफान (10) के रूप में हुई है। फिलहाल इस हादसे के बाद खुशपुरी गांव के अलावा फिरोजपुर झिरका क्षेत्र में इस दुखद हादसे के बाद मातम छाया हुआ।

वहीं फिरोजपुर झिरका शहर थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि ट्रक को अपने कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।